टेक्नोलॉजी

Jio ने हटा दिया 799 रुपये का पॉपुलर प्रीपेड प्लान, जानें अब कैसे करें रिचार्ज

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने पॉपुलर ₹799 प्रीपेड रिचार्ज प्लान को My Jio ऐप और आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है।
ये वही प्लान है जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा मिलता था।

इस पैक से यूज़र्स को पूरे रिचार्ज पीरियड में कुल 126GB डेटा मिलता है।

अब कहां से मिलेगा 799 रुपये वाला प्लान?

अगर आप इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है।
जियो ने इसे अपनी ऐप और वेबसाइट से भले ही हटा दिया हो, लेकिन आप अभी भी इसे PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से रिचार्ज कर सकते हैं।

889 रुपये का ऑप्शन भी मौजूद

जियो ने 799 वाले पैक के साथ ही एक दूसरा प्लान भी रखा है।
₹889 वाले प्रीपेड पैक में आपको बिल्कुल वही फायदे मिलते हैं—84 दिन की वैलिडिटी, 1.5GB डेटा रोजाना, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन।
फर्क सिर्फ इतना है कि इस पैक में आपको Jio Saavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

टेलीकॉम सेक्टर में क्यों हो रहे हैं ऐसे बदलाव?

799 वाले प्लान को हटाना सिर्फ जियो तक सीमित नहीं है।
हाल ही में एयरटेल ने भी अपना ₹249 वाला प्लान बंद करके उसे ₹299 में रिवाइज कर दिया है। इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी और रोज 1GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, स्पैम कॉल और SMS अलर्ट का फायदा भी मिलता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इस साल के अंत तक 10-12% तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं। इसका सीधा असर मिड और हाई-टियर रिचार्ज करने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा।