
गंगनहर में तेज बहाव के बीच डूबते बंदर का सहारा भगवान हनुमान की मूर्ति बनी। गंगनहर में पिलर पर स्थापित हनुमान की मूर्ति को पकड़कर बंदर रातभर बैठा रहा। पूरा मामला गाजियाबाद जिले के मुरादनगर गंगनहर का है।
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर-गंगनहर में फंसे बंदर का सहारा भगवान हनुमान की मूर्ति बनी, जिसे पकड़कर वह बीच नहर में पूरी रात बैठा था। बताया जा रहा है कि बंदर पूरी रात हनुमान की मूर्ति के सहारे गंगनहर के बीच तेज बहाव में बैठ रहा। सुबह जब लोगों ने उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व मंदिर समिति के गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बंदर को नहर से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि रातभर गंगनहर के पानी में रहने की वजह से बंदर का शरीर ठंड से सिकुड़ गया। वह गंगनहर के बीच पिलर पर स्थापित हनुमना मूर्ति को पकड़कर बैठा था। ठंड की वजह से वह कांप रहा था। सुबह जब लोगों ने बंदर को इस हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बंदर का रेस्क्यू किया गया।






