
मुझे बुखार और जुकाम है, क्या मैं कोरोना वायरस संक्रमित हो चुका हूं? जैसे सवालों के बीच अचानक पूछा जाता है ‘क्या चीन में बनी चीजों से वायरस संक्रमण हो सकता है?’ बड़ी संख्या में आम नागरिक द्वारा पूछे जा रहे इस प्रकार के सवालों के जवाब इन दिनों चिकित्सक दे रहे हैं।इनमें से कई बचकाने सवाल उन्हें परेशान कर रहे हैं। महामारी के समय में अधिकतर चिकित्सकों के क्लीनिक पर कतारें तो नहीं हैं, लेकिन उनके हाथ फोन पर नजर आ रहे हैं। कई डॉक्टर अस्पताल से लेकर सोशल मीडिया पर तक हैल्पलाइन केे जरिए सवालों के जवाब दे रहे हैं।क्या गर्मी में वायरस मर जाएगा?
क्या बाहर का खाना और नॉनवेज खाना संक्रमित हो सकता है?
क्या संक्रमण होने पर सिगरेट पीने की आदत की वजह से उबरने में समय लगेगा?
क्या मास्क सच में कारगर हैं?
हैंड सैनिटाइजर अच्छा है या साबुन?
मेरे घर में बुजुर्ग हैं, क्या उन्हें संक्रमण का ज्यादा अंदेशा है?






