ऑटोमोबाइल

Creta, Seltos की नैय्या पार लगाने 1.20 लाख तक सस्ती हुई Honda की ये SUV कार, तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे फैंटास्टिक फीचर्स

Creta, Seltos की नैय्या पार लगाने 1.20 लाख तक सस्ती हुई Honda की ये SUV कार, तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे फैंटास्टिक फीचर्स। होंडा की नई गाड़ी खरीदने का प्लान है तो अभी आपके पास सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Elevate को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है. हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे पॉपुलर एसयूवी मॉडल्स को टक्कर देने वाली इस गाड़ी पर कंपनी ने 1 लाख 20 हजार 100 रुपए तक के बेनिफिट्स देने का ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़े :-बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन के लिए लांच हुई Rolls-Royce Phantom VIII EWB लग्जरी कार, मिलेगा 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन

आइए जानते हैं कि एलिवेट के अलावा जुलाई में होंडा के बाकी कौन-कौन से मॉडल्स आपको छूट के साथ मिल जाएंगे.

Honda Elevate 5-सीटर SUV कार Price

होंडा की इस एसयूवी को खरीदने के लिए आप लोगों को 11 लाख 91 हजार (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे, इस दाम में आपको कार का बेस वेरिएंट मिलेगा. वहीं, इस गाड़ी के टॉप मॉडल के लिए आपको 16 लाख 73 हजार (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.

Honda Elevate 5-सीटर SUV कार डिस्काउंट

होंडा सिटी खरीदने वालों को भी जुलाई में बंपर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा, कंपनी ने इस कार पर 1 लाख 07 हजार 300 रुपए तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा न्यू जेनरेशन अमेज पर तो फिलहाल कोई भी डिस्काउंट नहीं है लेकिन कंपनी 2nd जेनरेशन वाले मॉडल पर 57200 रुपए तक की छूट का फायदा दे रही है.

Hyundai Cars Discount

हुंडई की ओर से भी इस बात की घोषणा की गई है कि जुलाई में गाड़ियों पर 1 लाख तक की छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल कंपनी द्वारा X (ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन-कौन सी गाड़ियां 1 लाख छूट के साथ मिलेंगी? हुंडई ऑफर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :-Innova का करोबार टप्प कराने आ गई Maruti की XL7 7-सीटर MPV कार, मिलेगा 27kmpl का माइलेज और ADAS जैसी Advanced सेफ्टी टेक्नोलॉजी

कंपनी की आधिकारिक साइट पर, जरूरी जानकारी

कंपनी की आधिकारिक साइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि ऑफर्स अलग-अलग लोकेशन, वेरिएंट और ग्रेड के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा सभी मॉडल्स पर चुनिंदा कॉर्पोरेट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. होंडा कंपनी की गाड़ियों पर ऑफर का फायदा 31 जुलाई 2025 तक उठाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *