किसान न्यूज़ऑटोमोबाइल

देश के छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगा 35 HP का ये ट्रैक्टर, मिलेगा कम खर्च में शानदार माइलेज और कड़ाकेदार फीचर्स

देश के छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगा 35 HP का ये ट्रैक्टर, मिलेगा कम खर्च में शानदार माइलेज और कड़ाकेदार फीचर्स कृषि एक्सपर्ट अवतार सिंह के अनुसार 35 HP का ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए वरदान है, जो बागवानी, खेती और माल ढुलाई में कारगर है. आधुनिक कृषि यंत्रों से लैस यह ट्रैक्टर फसल की बुवाई से कटाई तक बेहतर उत्पादन में मदद करता है. छोटे ट्रैक्टर गन्ना और बागवानी के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं. एक समय था जब किसान बैलों की मदद से हल चलाकर खेती करते थे, जिसमें एक फसल की बुवाई में कई दिन लग जाते थे. लेकिन समय के साथ, खेती के तरीके भी बदल गए हैं. आधुनिक कृषि उपकरणों ने जगह ले ली है, और इन उपकरणों को चलाने के लिए ट्रैक्टर किसानों के सबसे बड़े मददगार बन गए हैं.

यह भी पढ़े: Kubota L3408 Tractor 2025: किसानो के लिए वरदान बन आया पोखर और धान खेती के लिए कुबोटा L3408 ट्रैक्टर, जानें सभी फैंटास्टिक फीचर्स

35 HP का ये ट्रैक्टर This 35 HP tractor

ट्रैक्टर के आने से खेती करना बहुत आसान हो गया है, और अब किसान कुछ ही घंटों में दिनों का काम पूरा कर लेते हैं. मनकीरत एग्रो के मालिक और कृषि यंत्र विशेषज्ञ अवतार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ने खेती को बहुत आसान बना दिया है. ट्रैक्टर से चलने वाले कई आधुनिक कृषि यंत्र आ गए हैं, जिनकी मदद से फसल की बुवाई करने पर किसानों को बेहतर उपज मिलती है. पहले केवल बड़े ट्रैक्टर ही हुआ करते थे, लेकिन अब छोटे ट्रैक्टर भी उपलब्ध हैं, जिससे खेती और भी आसान हो गई है.

इन कामों में करते हैं इस्तेमाल used in these works

किसान अब ट्रैक्टर का उपयोग न केवल खेत जोतने के लिए करते हैं, बल्कि अपनी फसल को मंडी तक आसानी से पहुंचाने के लिए भी करते हैं. ट्रैक्टर के साथ कैल्टीवेटर, डिस्क हैरो, हाइड्रोलिक डिस्क हैरो, पटेला, रोटावेटर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रैकर, बेलर और एमबी प्लाओ जैसे कई उपकरण जोड़ कर चलाए जा सकते हैं, जो खेती के कार्यों को सरल बनाते हैं.

यह भी पढ़े: 4WD Tractor in India: किसानो की मुसीबत आसान करने आ गया 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर, खेती के कामो को और भी आसान बनायेगे ये 4 ट्रैक्टर

बागवानी के लिए उपयोगी हैं छोटे ट्रैक्टर Small tractors are useful for gardening

अवतार सिंह ने बताया कि पहले ज्यादातर किसान 35 हॉर्स पावर से लेकर 70 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर इस्तेमाल करते थे. हालांकि, भारत में 350 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर भी मौजूद हैं, लेकिन छोटे ट्रैक्टरों के आने से किसानों को काफी सुविधा हुई है. गन्ना और बागवानी के लिए विशेष रूप से उपयोगी छोटे ट्रैक्टर गन्ना गुड़ाई और बागवानी जैसे कार्यों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं.

छोटे किसानों के लिए वरदान A boon for small farmers

पहले किसान इन कामों के लिए बैलों की जोड़ी पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब छोटे ट्रैक्टर में छोटा रोटावेटर और कैल्टीवेटर जोड़कर किसान आसानी से बागवानी और गन्ने की गुड़ाई का काम कर लेते हैं. इतना ही नहीं, सब्जी उगाने वाले छोटे किसानों के लिए भी यह छोटा ट्रैक्टर एक वरदान साबित हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *