DAP Khad Yojana 2025: किसानों को अब नहीं होगी खाद की किल्लत, इन शहरो में मिलना शुरू डीएपी, यूरिया और अन्य खाद, जाने जानकारी

DAP Khad Yojana 2025: किसानों को अब नहीं होगी खाद की किल्लत, इन शहरो में मिलना शुरू डीएपी, यूरिया और अन्य खाद, जाने जानकारी । खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आने के साथ ही डीएपी, यूरिया एवं अन्य खाद की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिसके चलते कई स्थानों पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों को खाद इत्यादि में किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:-Amazon Work From Home Job: 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, Amazon में घर बैठे करे ऑनलाइन काम, जाने ऐसे करना होगा आवेदन?
उन्होंने यमुनानगर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वे किसानों से बातचीत करते रहते हैं और जहां पर खाद आदि की जरूरत होती है तो वे प्रशासन के अधिकारियों को किसानों के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में खाद की कोई कमी नहीं है।
DAP Khad Yojana 2025: इन जिलों में जल्द शुरू होगा DAP खाद का वितरण
कृषि मंत्री ने बताया कि डीएपी खाद विदेश से आयात किया जाता है और प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से प्रदेश में विभिन्न जिलों में डीएपी के साथ-साथ यूरिया खाद वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि खाद की डिमांड को देखते हुए सोसाइटियों एवं प्राइवेट खाद एजेंसियों पर खाद का स्टॉक भी रखना पड़ता है ताकि जब भी किसानों को खाद की जरूरत पड़ती है तो आसानी से किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा सके।
DAP Khad Yojana 2025: किन-किन शहरो में
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को डीएपी खाद ट्रेन से रोहतक में आई है, यहाँ से डीएपी खाद झज्जर, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद व मेवात में वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार 17 जुलाई को हिसार में ट्रेन के माध्यम से खाद पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार 17 जुलाई को हिसार में ट्रेन के माध्यम से खाद पहुंचाया जाएगा जहाँ से यह खाद फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा तथा 18 को करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र में वितरित किया जाएगा।
DAP Khad Yojana 2025: सोसायटी में भी उपलब्ध 50% खाद
हरियाणा के कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा पहले सोसायटी में 40 प्रतिशत खाद दिया जाता था और 60 प्रतिशत प्राइवेट खाद एजेंसियों को दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने सोसाइटीज में यह अनुपात को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है ताकि गांव के किसान को खाद के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान सोसाइटी से खाद लेगा और वह खाद के पैसे को 6 महीने के अन्दर-अन्दर वापिस करता है, तो उस किसान से खाद की रकम का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:-TVS Apache की बैंड बजाने आ रही Bajaj Pulsar N160 नया वेरिएंट, 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ
DAP Khad Yojana 2025: अब ऑनलाइन भी मिलेगी खाद, देखे
कृषि मंत्री ने खाद की कालाबाजारी पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि सरकार की खाद की होने वाली कालाबाजारी पर कड़ी नजर रहती है और अगर कोई कालाबाजारी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद ऑनलाइन खाद की बिक्री शुरू हो जाएगी और किसान कहीं से भी खाद प्राप्त कर सकता है। किसान द्वारा पोर्टल पर दी गई जमीन के हिसाब से खाद उपलब्ध करवाया जाएगा।





