CG Land Registry New Rule: अब जमीन की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, छत्तीसगढ़ में ‘माय डीड’ सिस्टम हुआ लागू, जाने सम्पूर्ण जानकारी

CG Land Registry New Rule: अब जमीन की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, छत्तीसगढ़ में ‘माय डीड’ सिस्टम हुआ लागू, जाने सम्पूर्ण जानकारी .छत्तीसगढ़ में 10 जुलाई से सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में ‘माय डीड’ ऑनलाइन सिस्टम लागू हो गया है. इसका उद्देश्य रजिस्ट्री प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाना है. आपको बता दें यह सिस्टम राजस्व विभाग से जुड़ा होने के कारण जमीन के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका खत्म हो जाएगी.
CG Land Registry New Rule: इन जिलों में हुआ लागू रजिस्ट्री का नया नियम
रायपुर पंजीयन कार्यालय के पंजीयक विनोज कोचे ने जानकारी दी कि मुख्यालय से 10 जुलाई को आदेश जारी होने के बाद यह सिस्टम बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सहित कई अन्य जिलों के रजिस्ट्री कार्यालयों में लागू हो चुका है.
इसे भी पढ़े :-किसानो के लिए लॉन्च खेती का नया जरिया JCB Agri Max Backhoe Loader Tractor, बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ मिलेंगे कई फायदे
CG Land Registry New Rule: अब घर बैठे होगा जमीन की रजिस्ट्री का काम
इस नए सिस्टम के तहत अब बटांकन और नामांतरण की प्रक्रिया भी रजिस्ट्री कार्यालयों से ही ऑनलाइन हो सकेगी, जिससे लोगों को तहसील कार्यालयों के झंझट से मुक्ति मिलेगी. यह सिस्टम रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इसके जरिए दस्तावेजों की जांच, स्वीकृति और रजिस्ट्री घर बैठे की जा सकेगी. साथ ही, यह सिस्टम राजस्व विभाग से जुड़ा होने के कारण जमीन के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका खत्म हो जाएगी.





