ब्रेकिंग न्यूज़

भिवानी मनीषा हत्याकांड: 18 साल की टीचर की दर्दनाक हत्या, पांच दिन बाद भी आरोपी फरार, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

हरियाणा के भिवानी ज़िले में 18 साल की प्ले-वे टीचर मनीषा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। घटना को पांच दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। यही वजह है कि पीड़िता के परिजनों ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं किया है। परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।

पुलिस की लापरवाही पर सवाल

सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवानी के एसपी को हटा दिया और लोहारू चौकी के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार और ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं। कई इलाकों में बाजार बंद रहे और गांवों में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट को परिजनों ने खारिज कर दिया था। इसके बाद रोहतक में हुई दोबारा जांच में सामने आया कि मनीषा की हत्या गला रेतकर की गई थी। इतना ही नहीं, शव से आंखें और कई अंग भी गायब पाए गए। हालांकि, अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है।

लोगों का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। चरखी दादरी, लोहारू और आसपास के गांवों में सामाजिक संगठन और किसान नेता सड़क पर उतर आए। रोष मार्च निकाला गया और सरकार पर आरोप लगाया गया कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो मनीषा की जान बच सकती थी।

नेताओं के बयान और राजनीति

  • पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीएम खुद मामले को देख रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
  • मंत्री श्रुति चौधरी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
  • वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
  • दिग्विजय चौटाला ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हरियाणा सरकार के लिए आखिरी चेतावनी है।

क्या है पूरा मामला?

11 अगस्त को मनीषा घर से स्कूल के लिए निकली थी और अपने पिता से कहा था कि वह देर से लौटेगी क्योंकि उसे बीएससी में दाखिले की जानकारी लेनी है। इसके बाद वह लापता हो गई। परिवार ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया। दो दिन बाद सिंघानी गांव की नहर के पास उसकी लाश बरामद हुई।

फिलहाल, पूरा हरियाणा इस जघन्य हत्या से गुस्से में है और लोग सड़क पर उतरकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं।