ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गुरुग्राम में Elvish Yadav के घर फायरिंग, गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम के सेक्टर-56 में रविवार सुबह बड़ा मामला सामने आया। बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तड़के सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने करीब 24 से 30 राउंड गोलियां चलाईं और उसके बाद मौके से फरार हो गए।

गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर ली है।

वायरल पोस्ट में उन्होंने साफ लिखा कि यह हमला उन्हीं की तरफ से किया गया है। पोस्ट में Elvish Yadav पर ऑनलाइन सट्टे का प्रमोशन करने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि –
“जो भी सोशल मीडिया पर सट्टे का प्रचार करेगा, उसके पास गोली या कॉल कभी भी पहुंच सकती है।”

पुलिस की शुरुआती जांच

सेक्टर-56 थाना SHO विनोद कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमले के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता रामावतार यादव की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। SHO ने बताया कि हमलावर बाइक पर आए थे और गोलियां चलाकर भाग निकले।

एल्विश के पिता ने साफ किया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उस समय घर में उनके परिवार के सदस्य और एक केयरटेकर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। हालांकि अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

मौके से मिले सबूत

पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि हमलावर तीन थे और सभी नकाबपोश थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे असली वजह क्या थी।

क्यों सुर्खियों में रहते हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव अक्सर अपने बयानों और विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में इसी इलाके में पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी, जिससे गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।