देशराजनीति

न राष्‍ट्रीय, न भारतीय… अब कांग्रेस सिर्फ भाई-बहन की पार्टी,जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला

‘कांग्रेस ना तो राष्ट्रीय, ना ही भारतीय और ना ही जनतांत्रिक पार्टी रह गई’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। एक सेमिनार को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब न तो राष्ट्रीय रह गई है, न भारतीय और न ही प्रजातांत्रिक रह गई है, ये ‘भाई-बहन’ की पार्टी बनकर रह गई है।

‘लोकतांत्रिक शासन के लिए वंशवादी राजनीतिक दल खतरा’ पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दल महत्वपूर्ण उपकरण है। उन्होंने कहा कि अगर वह स्वस्थ हो तो प्रजातंत्र स्वस्थ है। अगर वो अस्वस्थ है तो प्रजातंत्र अस्वस्थ है। इससे धीरे-धीरे प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर आघात पहुंचने लगता है।

जेपी नड्डा ने कहा, “पार्टी का स्वास्थ्य कैसा है, उसके सिस्टम कैसे हैं, ये सब बहुत महत्वपूर्ण है। इस महत्व को समझते हुए हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्य क्या हैं, रिलेशन बिटवीन लीडर्स क्या हैं, संगठन की विचार प्रक्रिया क्या है।” भाजपा अध्यक्ष ने राजनीतिक दलों के बीच पनप रहे परिवारवाद  को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “जो परिवारिक पार्टियां हैं, उनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पाना होता है। इनकी कोई विचारधारा नहीं है। इनके कार्यक्रम भी लक्ष्यविहीन होते हैं।”

कई रिजनल पार्टियों का नाम लेकर जिक्र किया जेपी नड्डा ने
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की कई क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टियों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। वे उदाहरण देते हुए बोले कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, पश्चिम बंगाल में दीदी और भतीजे की पार्टी है। इसी तरह झारखंड में बाबू जी के बुजुर्ग होने के बाद बेटे ने पार्टी संभाल ली। उड़ीसा में बीजू जनता दल, आंध्रप्रदेश में YSRCP, तेलगाना में TRC, तमिलनाडू में करुणानिधि परिवार, महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP, ये सब परिवार की राजनैतिक पार्टियां है।

इस दौरान नड्डा कांग्रेस पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी अब ना तो राष्ट्रीय पार्टी रह गई है और ना ही भारतीय और जनतांत्रिक पार्टी है। ये भी भाई बहिन की पार्टी बनकर रह गई है।

उदयपुर में हुए चिन्तन शिविर में राहुल गांधी ने कही थी ये बात
13 से 15 मई तक उदयपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय चिन्तन शिविर के समापन समारोह के दौरान दिए गए भाषण में राहुल गांधी ने क्षेत्रीय पार्टियों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि रिजनल पार्टियां या तो किसी जात की है या किसी कुनबे की। रिजनल पार्टियां कभी भी बीजेपी की विचारधार से नहीं लड़ सकती। बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से केवल कांग्रेस ही लड़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कभी भी रिजनल पार्टियों की बात नहीं करेगी क्योंकि उन्हें पता है कि रिजनल पार्टियां उन्हें हरा नहीं सकती। बीजेपी ने राष्ट्रीय संस्थानों को तोड़ दिया है उन्हें जोड़ने का काम कोई भी रिजनल पार्टी नहीं कर सकती। सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है, इसलिए हम सब को एकजुट होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *