किसान न्यूज़

Drip and Sprinkler Subsidy: किसान के लिए अच्छी खबर,सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए इस दिन तक करे आवेदन जाने ?

Drip and Sprinkler Subsidy: किसान के लिए अच्छी खबर,सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए इस दिन तक करे आवेदन जाने ? खेती में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही पानी की बचत और फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना Pressurized Irrigation” योजना के तहत किसानों को अनुदान पर ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर पर अनुदान देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इसे भी पढ़े :-Animal Husbandry: लाल कंधारी गाय की नस्ल का पालन कर बने मालामाल, देती है 600 किलोग्राम तक दूध, जाने कहा पायी जाती है इनकी नस्ले

इच्छुक किसान 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर 21 जुलाई 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित किसान ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर अनुदान पर ले सकेंगे।

Drip and Sprinkler Yojana पर कितना अनुदान मिलेगा?

किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना Pressurized Irrigation के तहत ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर पर अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को यह अनुदान अलग-अलग जोत श्रेणी, किसान वर्ग के अनुसार दिया जाएगा। इसमें किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर पर आने वाली इकाई लागत का 45 से 55 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा। किसान इन यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की गणना उस पर आने वाली लागत के अनुसार पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर से कर सकते हैं।

Drip and Sprinkler Yojana: आवश्यक दस्तावेज

जो भी किसान अनुदान पर इन सिंचाई यंत्रों को लेना चाहते हैं उनके पास खेती के लिए स्वयं की भूमि होना आवश्यक है। इसके साथ ही अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों के पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए, जिनकी आवश्यकता किसानों को आवेदन के समय एवं सिंचाई यंत्र क्रय करने के उपरांत सत्यापन के समय होगी:-

  • आधार कार्ड की कॉपी,
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी,
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान हेतु)
  • बी-1 की प्रति,
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण,

Drip and Sprinkler Yojana: लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?

जो भी किसान सब्सिडी पर ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर लेना चाहते हैं उन किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक किसान यह आवेदन 20 जुलाई 2025 तक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

इसे भी पढ़े :-PM Kisan Yojana 20th Installment: किसानों के लिए अच्छी खबर इस दिन आ सकती है 20वीं किस्त… ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

वहीं वे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं किया है उन किसानों को एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करें।