MP में आधे कीमत में मिलेगी गाड़िया, उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में मिलेंगी 50% तक छूट, देखे जानकारी MP में बनेगा डाटा सेंटर

MP में आधे कीमत में मिलेगी गाड़िया, उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में मिलेंगी 50% तक छूट, देखे जानकारी MP में बनेगा डाटा सेंटर । मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में 22 जुलाई, मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई हैं।
इसे भी पढ़ें:- Holland T6.180 Tractor: दुनिया का पहला बायोगैस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड T6.180 ट्रैक्टर,देखे इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत ?
कैबिनेट में उज्जैन और ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी दी गई है तो वहीं MP में डाटा सेंटर के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गांधी सागर जल विद्युत गृह में राणा प्रताप (राजस्थान) द्वारा भी 175 मेगावाट का प्लांट संचालित किया जा रहा है। एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा गांधी सागर जल विद्युत गृह का अपग्रेडेशन किया जाएगा
115mw will increase power generation capacity 115MW बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा
40 साल पुराने इस बिजली प्लांट के आधुनिकीकरण पर 464 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें सरकार का 30% हिस्सा होगा, जबकि बाकी राशि ऋण से जुटाई जाएगी। इस परियोजना से 115 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी।
Pachmarhi Biosphere Reserve declared पचमढ़ी को किया बायोस्फीयर रिजर्व घोषित
प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी को अब बायोस्फीयर रिजर्व घोषित कर दिया गया है! जिससे जैव विविधता, टाइगर रिजर्व और पर्यावरणीय पर्यटन के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। यह पर्यटकों को प्रकृति के करीब आने का एक अद्भुत अवसर भी प्रदान करेगा।
Farmers study team will go to Spain किसान अध्ययन टीम स्पेन जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि स्पेन में आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखने और समझने के लिए प्रदेश से किसानों का अध्ययन दल स्पेन भेजे जाएंगे। यह कदम प्रदेश के किसानों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा।
Data center to be built in MP डेटा सेंटर्स का निर्माण
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने विदेश दौरे के दौरान डेटा सेंटर्स का निरीक्षण किया था, और अब उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने की तैयारी है। सभी विभागों से बात कर विश्वनीय डाटा सेंटर बनाया जाएगा।
Data center के ये फायदें
- यह नई पहल प्रदेश को एक डेटा-सक्षम और सुरक्षित राज्य के रूप में स्थापित करेगी।
- इस सिस्टम में डेटा एक्सचेंज और विकास से जुड़े सभी हितधारक शामिल होंगे
- जिनमें शोधकर्ता और नीति-निर्माता भी प्रमुख रूप से योगदान देंगे।
- इसका सीधा लाभ राज्य के विकास, प्रशासन में पारदर्शिता और नागरिकों की सुरक्षा को मिलेगा।
Fertilizer की कालाबाजारी न हो
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में ऐसी व्यवस्था करें कि किसानों को आसानी से पर्याप्त फर्टिलाइजर उपलब्धता हो जाए। किसानों को बिल्कुल परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। किसानों को समय पर खाद मुहैया करवाई जाएं। फर्टिलाइजर की कालाबाजारी न हो और बाजार में नकली फर्टिलाइजर पर रोक लगाएं।
इसे भी पढ़ें:- AutoNxt X45H2: किसानों के लिए लांच हुआ ऑटोएनएक्सटी X45H2 Hybrid इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ, देखे कीमत ?
जैव विविधता पर अब मुख्यमंत्री का फोकस
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धार्मिक पर्यटन महाकाल लोक का आकर्षण बढ़ा है। जैव विविधता पर अब मुख्यमंत्री का फोकस है। ताकि पर्यटक आकृषित हो। महाकाल प्रमुख ज्योतिर्लिंग है। महाकाल की सवारी भी अब चुनौती है। उस हिसाब से आगे तैयारी करेंगे।





