मात्र 1 एकड़ खेत में इस पेड़ की खेती कर बने करोड़पति चंदन और सागवान नहीं भी नहीं लाइन में, यहाँ जाने पूरी A TO Z प्रोसेस

मात्र 1 एकड़ खेत में इस पेड़ की खेती कर बने करोड़पति चंदन और सागवान नहीं भी नहीं लाइन में, यहाँ जाने पूरी A TO Z प्रोसेस भारत में परंपरागत खेती की तुलना में अब धीरे-धीरे पेड़ आधारित खेती यानी एग्रोफॉरेस्ट्री का चलन बढ़ रहा है. इसमें किसानों को साल-दर-साल फसल पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि एक बार लगाए गए पेड़ आने वाले वर्षों में लाखों की कमाई करा सकते हैं. खास बात यह है कि अगस्त के महीने में, जब बारिश अच्छी होती है, तब ये पेड़ आसानी से लग जाते हैं और तेजी से बढ़ते हैं.
1. मालाबार नीम का पेड़
मालाबार नीम, जिसे Melia Dubia भी कहा जाता है, बहुत तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 6 से 8 साल में पूरी तरह कटाई के लिए तैयार हो जाता है. अगर इसे व्यवस्थित ढंग से एक एकड़ ज़मीन पर लगाया जाए, तो प्रति एकड़ किसान को 15 से 20 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. यानी अगर आप इन पेड़ों को 10 एकड़ में लगा दें, तो आराम से 10 सालों में करोड़पति बन सकते हैं.
इस पेड़ की लकड़ी की भारी मांग कागज उद्योग, प्लाईवुड और फर्नीचर सेक्टर में होती है. इसकी लकड़ी हल्की होती है, लेकिन टिकाऊ होती है. खासकर जो किसान कम लागत में तेज़ रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह पेड़ एक बेहतरीन विकल्प है.
2. पॉपुलर का पेड़
पॉपुलर पेड़ खासकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों में बेहद लोकप्रिय है. इसका कारण है इसकी बहुउपयोगिता और सीमित समय में मिलने वाला रिटर्न. यह पेड़ 6 से 7 साल में पूरी तरह तैयार हो जाता है. एक एकड़ ज़मीन में किसान 200 से 300 पेड़ तक लगा सकते हैं.
हर पेड़ से लगभग 2,000 से 3,000 रुपए की कमाई हो सकती है. यानी कुल मिलाकर एक एकड़ से 7 से 8 लाख रुपए तक की आमदनी संभव है. इसकी लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड, माचिस की तीलियों, पैकिंग बॉक्स और हल्के फर्नीचर में होता है.
3. महोगनी का पेड़
महोगनी पेड़ अपनी शानदार लकड़ी के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है. इसकी लकड़ी से तैयार फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन की भारी मांग होती है, खासकर इंटरनेशनल मार्केट में. महोगनी की कटाई में भले ही 10 से 12 साल लगते हैं, लेकिन जब यह पेड़ तैयार होता है, तो एक पेड़ से 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है.
इसका मतलब है कि अगर किसी किसान ने 100 पेड़ भी लगाए, तो 10 से 12 साल में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का रिटर्न संभव है. हालांकि, इस पेड़ को थोड़ी देखरेख और धैर्य की जरूरत होती है, लेकिन जो लोग लॉन्ग टर्म निवेश सोचते हैं, उनके लिए यह पेड़ किसी सोने की खान से कम नहीं है.
इसे भी पढ़े :-Bima Sakhi Yojana: सभी महिलाओं के लिए एक और बड़ी सौगात, बीमा सखी योजना के तहत अब हर महीने मिलेंगे 7000 रूपये, जाने आवेदन प्रोसेस
कब तक आएगी फसल
अगस्त में मानसून सक्रिय रहता है, जिससे पौधों की पकड़ मिट्टी में अच्छी बनती है. यही वजह है कि यह समय इन पेड़ों को लगाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. एक बार लगाए गए पेड़ सालों तक देखभाल की बड़ी जरूरत नहीं रखते और कम लागत में बड़ी आमदनी देने का दम रखते हैं. कई राज्य सरकारें और कृषि विज्ञान केंद्र अब किसानों को पेड़ों की खेती के लिए मार्गदर्शन भी दे रहे हैं. साथ ही, कुछ कंपनियां भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए इन पेड़ों की खरीद की गारंटी देती हैं, जिससे बिक्री की चिंता नहीं रहती.





